नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एक 'प्रमुख विकास इंजन' बताया है। उन्होंने कहा कि जहां चीन की विकास दर धीमी हो रही है, वहीं भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह टिप्पणी अगले सप्ताह वाशिंगटन में होने वाली आईएमएफ और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक से पहले आई है। जॉर्जीवा के मुताबिक, वैश्विक आर्थिक वृद्धि के पैटर्न में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बदलाव की मुख्य बातें इस प्रकार हैं. भारत एक प्रमुख इंजन: भारत वैश्विक वृद्धि के एक प्रमुख इंजन के रूप में उभर रहा है और दुनिया भारत को इसी रूप में देख रही है। चीन की गति धीमी: चीन की आर्थिक विकास दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। विश्वव्यापी वृद्धि: मौजूदा समय में वैश्विक अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन पहले की आशंकाओं से बेहतर है। इस साल वैश्...