नई दिल्ली, जून 14 -- IMD Rainfall Alert, Weather Update 14 June: उत्तर भारत में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है, लेकिन कल से राहत मिलने वाली है। यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कल से बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, अगले दो दिनों में गुजरात के कुछ हिस्सों, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तीन दिनों में पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ भागों में मॉनसून के आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 16 जून दक्षिण भारत और कोंकण, गोवा में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र सहित उत्तर पश्चिम भारत में हीटवेव की स्थिति बनी रहने वाली है। इसके बाद इसमें कमी आएगी। मौसम विभाग के अनुसार, 13-17 जून के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल मे...