नई दिल्ली, अगस्त 8 -- IIT Madras : भारत के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों में से एक IIT मद्रास ने बीटेक प्रोग्राम में इस बार 'Fine Arts and Culture Excellence Admissions Scheme' (FACE) के जरिए 9 छात्रों को दाखिला दिया है। वहीं, 'Scholarship for Olympiad Performance-based Entry' (ScOpE) के अंतर्गत 3 छात्रों को जगह मिली है। IIT मद्रास ऐसा करने वाला देश का पहला और अब तक का एकमात्र IIT है जो आर्ट-कल्चर कोटे से छात्रों को दाखिला दे रहा है।क्या है ScOpE स्कीम? ScOpE (Scholarship for Olympiad Performance based Entry) मार्च 2025 में शुरू की गई थी। इस स्कीम के तहत भी हर प्रोग्राम में दो अतिरिक्त सीटें हैं, एक महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित। ScOpE के जरिए छात्र 14 विभिन्न बीटेत प्रोग्राम में आवेदन कर सकते हैं, जिनमें एयरोस्पेस, केमिकल, और इलेक्ट्रिक...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.