नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- IIT GATE 2026 Application Correction Window: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहटी की ओर से IIT GATE 2026 परीक्षा के लिए छात्रों के लिए करेक्शन विंडो की अंतिम तिथि को 10 नवंबर 2025 तक बढ़ा दिया गया है। जो अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन फॉर्म में कोई सुधार या बदलाव करना चाहते हैं वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाकर करेक्शन करें। करेक्शन करने की आखिरी तारीख अब 10 नवंबर 2025 तय की गई है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, उम्मीदवारों को नाम, जन्म तिथि, परीक्षा शहर की पसंद, मौजूदा पेपर में बदलाव, दूसरा पेपर जोड़ने आदि के लिए 500 रुपये की फीस देनी होगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इस तय समय-सीमा के अंदर ही अपने फॉर्म को चेक कर लें और जरूरी बदलाव कर लें, क्योंकि अंतिम तारीख के बाद सुधार का कोई और मौका नहीं मिल...