नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- iit delhi placement : देश के सबसे प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों में शामिल आईआईटी दिल्ली ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि यहां की अकादमिक मजबूती और इंडस्ट्री की जरूरतों के बीच तालमेल बेजोड़ है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए चल रहे प्लेसमेंट सीजन में छात्रों को रिकॉर्ड संख्या में प्री प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं, वहीं अब तक 1,140 से अधिक छात्रों को नौकरी के पक्के प्रस्ताव मिल चुके हैं।1277 प्री प्लेसमेंट ऑफर, साल दर साल जबरदस्त बढ़त दिसंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक, आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने कुल 1277 प्री प्लेसमेंट ऑफर हासिल किए हैं। इस वर्ष अब तक 300 से अधिक पीपीओ मिले हैं, जो पिछले साल की तुलना में 33 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्शाता है। यह रुझान इस बात का संकेत है कि कंपनियां छात्रों के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं औ...