वरीय संवाददाता, जनवरी 14 -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) पटना के दो छात्रों का 1.17 करोड़ रुपये प्रति वर्ष के पैकेज पर चयन हुआ है। संस्थान के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। इसमें एक छात्र कंप्यूटर साइंस और दूसरा मैथमेटिक्स कंप्यूटिंग का है। इसके अतिरिक्त चार छात्रों ने जापान में अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट हासिल किया है। 2026 बैच के 19 छात्रों को सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल ने प्री प्लेसमेंट ऑफर दिया है। वहीं एचसीएल टेक ने 27 फुल टाइम ऑफर, बीपीसीएल ने 18, बीईएल ने 10 जॉब ऑफर दिए हैं। इसके साथ ही आईआईटी पटना ने बीटेक, बीएस एवं एमटेक कार्यक्रमों के लिए 2026 प्लेसमेंट सत्र के पहले चरण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस चरण में 90 से अधिक कंपनियों की भागीदारी के साथ कुल 319 जॉब ऑफर प्राप्त हुए हैं। इसमें स्नातक (बीटेक) के 54.34% छात्रों का प्लेसमेंट...