नई दिल्ली, जून 12 -- एक जमाने में जहां IIM का नाम सुनते ही कॉरपोरेट जगत में करोड़ों के पैकेज की गारंटी मानी जाती थी, वहीं अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या वही चमक अब फीकी पड़ने लगी है? IIM त्रिची के हालिया प्लेसमेंट डेटा से जुड़े एक आरटीआई खुलासे ने इस बहस को और हवा दे दी है। जाने-माने शिक्षक रवि हांडा ने जब यह आंकड़े साझा किए, जिसमें सामने आया कि 2024 बैच के 384 छात्रों में से 59 को कोई प्लेसमेंट नहीं मिला, जबकि सिर्फ 104 छात्रों को ही 20 लाख रुपये से ऊपर का पैकेज मिला।15 प्रतिशत छात्रों को नहीं मिला प्लेसमेंट आरटीआई के मुताबिक, करीब 15% छात्र प्लेसमेंट प्रक्रिया से खाली हाथ लौटे, जबकि केवल 27% छात्रों को ही टॉप कंपनियों से अपेक्षित पैकेज मिले। रवि हांडा ने कहा कि यह IIM के लिए सामान्य बात नहीं है। उन्होंने कहा कि जब दाखिले के लिए CAT जैसी कठि...