नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- IGNOU MSc Data Science Admission 2025: डेटा साइंस आज के दौर की सबसे डिमांडिंग स्किल बन चुकी है। इसी को ध्यान में रखते हुए इग्नू के 'स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड इंफॉर्मेशन साइंसेज' (SOCIS) ने ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड में MSc in Data Science and Analytics (MSCDSA) प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस कोर्स का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों जैसे बिजनेस, हेल्थकेयर और इंजीनियरिंग में डेटा का एनालिस्ट कर मुश्किल समस्याओं को सुलझाने के लिए एक्सपर्ट की एक नई फौज तैयार करना है।कोर्स की फीस और अवधि इग्नू ने इस कोर्स को काफी किफायती रखा है ताकि यह सभी वर्गों के लिए सुलभ हो। प्रति सेमेस्टर फीस: 13,000 रुपये (इसके अलावा रजिस्ट्रेशन और डेवलपमेंट फीस अलग से देनी होगी)। कुल अवधि: यह 2 साल का डिग्री कोर्स है, जिसे अधिकतम 4 साल में पूरा किया ...