नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल IGMC (इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) में मरीज के साथ हुई मारपीट के मामले में सुक्खू सरकार ने बड़ा और सख्त कदम उठाया है। सरकार ने पल्मोनरी मेडिसिन विभाग में तैनात सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर राघव निरुला की सेवाएं तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी हैं। यह फैसला प्रारंभिक जांच, वीडियो फुटेज और तथ्यात्मक रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पूरे मामले की रिपोर्ट तलब करने और अधिकारियों के साथ बैठक के एक दिन बाद यह कार्रवाई की गई है। राज्य के निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि IGMC की अनुशासनात्मक जांच समिति और बाद में गठित सरकारी जांच समिति की रिपोर्ट में यह सामने आया कि मरीज ...