नई दिल्ली, अगस्त 7 -- दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर तैनात कस्टम विभाग के अधिकारियों को हाल ही में उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने विदेश से यहां पहुंचे एक शख्स के पास से करीब साढ़े 5 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया। इस बारे में जानकारी देते हुए कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी शख्स भारतीय नागरिक है, जिसने अवैध पदार्थ को अपने साथ लाए 'फेरेरो रोशर' चॉकलेट के सुनहरे रंग के आठ डिब्बों में छुपाकर रखा हुआ था। शक होने पर जब उसके पास मौजूद उन बॉक्स की तलाशी ली गई तो उनके अंदर चॉकलेट की जगह कोकीन भरी हुई मिली। जिसका कुल वजन 5469.5 ग्राम (शुद्ध वजन) था। कस्टम विभाग के अनुसार बरामद कोकीन का बाजार मूल्य लगभग 82.04 करोड़ रुपए है। अधिकारियों ने बताया कि यह यात्री बुधवार 6 अगस्त को उड़ान संख्या 6E-1346 द्वारा कतर की राजधानी दोहा...