नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- ICC Women Cricket World Cup Updated Points Table: कप्तान नैट साइवर-ब्रंट के शानदार शतक के दम पर इंग्लैंड ने आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड 2025 के 12वें मुकाबले में श्रीलंका को 89 रनों के साथ धूल चटाई। इसी के साथ इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में पहली जीत की हैट्रिक लगाते हुए पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया से नंबर-1 की गद्दी छीनी। इंग्लैंड तीन में से तीन मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में सबसे आगे पहुंच गया है। वहीं गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक तीन में से दो मैच जीते हैं, श्रीलंका के खिलाफ उनका मैच बारिश की भेंट चढ़ा था, जिसकी वजह से उनके खाते में 5 अंक है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया तीसरे पायदान पर है, हालांकि आज उनके पास नंबर-1 बनने का मौका है। यह भी पढ़ें- नामीबिया ने किया हैरतअंगेज उलटफेर, आखिरी गेंद पर साउथ अफ्...