नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। रोहित शर्मा पहली बार आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बने हैं और वे सबसे ज्यादा उम्र में इस पायदान पर पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इतना ही नहीं, इतनी ज्यादा उम्र में किसी अन्य खिलाड़ी ने पहली बार आईसीसी वनडे रैंकिंग को टॉप नहीं किया है। यहां तक कि किसी भी फॉर्मेट में कोई बल्लेबाज रोहित शर्मा जितनी उम्र में टॉप पर नहीं पहुंचा है। रोहित शर्मा ने 38 साल और 182 दिन की उम्र में आईसीसी मेंस रैंकिंग में नंबर 1 का स्थान हासिल किया है। इस तरह उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने आखिरी बार 2011 में 38 साल और 73 दिन की उम्र में टेस्ट ...