नई दिल्ली, अगस्त 20 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा बुधवार (20 अगस्त) को जारी की गई ताजा वनडे प्लेयर रैंकिंग ने सभी को हैरत में डाल दिया। दरअसल, भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम बल्लेबाजों की सूची से हटा दिया गया। दोनों पिछले हफ्ते जारी की गई रैंकिंग में टॉप-5 में शामिल थे। भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित 756 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर थे। विराट (736 अंक) चौथे नंबर पर मौजूद थे। हालांकि, दोनों ताजा रैंकिंग में कुछ देर के लिए टॉप-5 तो छोड़िए बल्लेबाजों की टॉप-100 रैकिंग में भी नहीं दिखे। ऐसा तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ। बता दें कि रोहित और विराट ने आखिरी वनडे मैच मार्च 2025 में खेला था, जो चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था। रोहित और विराट टेस्ट और टी...