नई दिल्ली, जनवरी 24 -- हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक बड़ा आधिकारिक फैसला लेते हुए 2026 टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर दिया है। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने वाला है। आईसीसी के सूत्रों ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को पत्र भेजकर पुष्टि की है कि भारत यात्रा से इनकार करने के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। स्कॉटलैंड को भी सूचित कर दिया गया है कि उन्हें रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया है। औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को भारत में खेलने को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए समय दिया था। लंबे इंतजार के बाद भी जब बांग्लादेश की ओर से ...