नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- क्या आपके दिमाग में ये बात आई कि ChatGPT के इस्तेमाल से साइबर ठगी के शिकार होने से बच सकते हैं। है न एकदम कूल बात! दिल्ली के एक शख्स ने ऐसा ही किया। उसने ChatGPT की मदद से साइबर फ्रॉड कर रहे शख्स की लोकेशन और फोटो निकाली और फिर पैसे मांग रहे ठग को ही भेज दी। फिर, होना क्या है? बेचारे ठग के तो लेने के देन पड़ गए। सॉरी...सॉरी... अब नहीं होगा टाइप की विनती करके मामले को सुलझाने में जुट गया।सीनियर IAS बनकर ऐसे फंसाने का था प्लान ठगी के शिकार होने से बचने का ये अनोखा मामला Reddit पर शेयर किया गया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट के मुताबिक, व्यक्ति के फेसबुक पर उसके कॉलेज के एक सीनियर IAS अफसर के नाम से मेसेज आता है- मेरा एक दोस्त CRPF ऑफिसर है, जिसका ट्रांसफर हो रहा है। तो वह अपना महँगा सामान और फर्नीचर डिस्कां...