चंदौली, जून 19 -- नियामताबाद,हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर पुलिस ने मंगलवार की शाम रेवसा रिंग रोड के पास से एक मोपेड सवार को 15 किलोग्राम गांजा के साथ पकड़ा। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुटी है। अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा मय एसआई अनिल कुमार यादव, अमित कुमार सिंह, आरक्षी योगेंद्र यादव, वीर बहादुर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसीबीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोपेड से गांजा लेकर पचफेड़वा की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम रेवसा रिंग रोड के समीप संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल में जुट गई। इसी बीच एक मोपेड सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। जो मौके से भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर पुलिस टीम ने पकड़ लिया। जब उसकी जांच पड़ताल की गई तो उसके पास से मिले झोले में 15 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने ...