नई दिल्ली, जनवरी 1 -- HSSC Haryana Police Vacancy 2026: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( एचएसएससी ) ने हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 5500 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 11 जनवरी 2025 से hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 25 जनवरी 2026 रात 11:59 तक वे अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। रिक्तियों में 4500 पुरुष कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी), 600 महिला कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) और 400 पुरुष कॉन्स्टेबल (जीआरपी) शामिल हैं। एग्जाम की डेट भी तय नहीं की गई हैं।पदों का विवरणपुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 4500 पद (नॉन-ईएसएम / ईएसपी) सामान्य (GEN) - 1620 डीएससी (DSC) - 405 ओएससी (OSC) - 405 बीसी-ए (BCA) - 630 बीसी-बी (BCB) - 360 ईडब्ल्यूएस (EWS) - 450 ईएसएम-जनरल - 315 ईएसएम-डीएससी - 45 ईएसएम-ओएससी - 45 ईएसएम-बीसी-ए...