नई दिल्ली, जून 7 -- Housefull 5 Worldwide Box Office: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल-5' को सिनेमाघरों में शानदार ओपनिंग मिली है और क्रिटिक्स ने भी फिल्म को सराहा है। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा नरगिस फाखरी, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, रितेश देशमुख और सौंदर्या शर्मा ने अहम किरदार निभाए हैं। शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म का ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड कलेक्शन 40 करोड़ रुपये रहा है। फिल्म की कमाई के आंकड़े सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में साझा किए हैं।बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल-5 की कुल कमाई भारतीय बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म का नेट कलेक्शन 24 करोड़ रुपये रहा और इसकी ग्रॉस कमाई शुक्रवार को 28 करोड़ 75 लाख रुपये रही। फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 12 करोड़ रुपये रहा है, जिसे मिलाकर इसकी...