नई दिल्ली, जून 6 -- फिल्म : हाउसफुल 5 डायरेक्टर : तरुण मनसुखानी स्टार कास्ट : अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, रणजीत, सौंदर्य शर्मा, डीनो मोरिया। हाउसफुल फिल्म का 5वां पार्ट यानी कि हाउसफुल 5 आ गया है। इस फिल्म को लेकर काफी समय से बज है और एक बार फिर अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के साथ सबको हंसाने आए हैं। इस बार फिल्म में वैसे इन तीनों के अलावा और भी कई स्टार्स हैं। ट्रेलर को तो अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब क्योंकि फिल्म रिलीज हो गई है तो सबको जानना है कि आखिर फिल्म कैसी है तो बताते हैं आपको फिल्म का रिव्यू।रिव्यू फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म में आपको लॉजिक की एक्...