नई दिल्ली, जून 15 -- अक्षय कुमार की कॉमेडी ड्रामा फिल्म हाउसफुल 5 ऑडियंस को एंटरटेन कर रही है। फिल्म को क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलने के बाद भी फिल्म की कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। इस फिल्म को दूसरे वीकेंड का फायदा हो रहा है। हाउसफुल 5 ने अपने दूसरे शनिवार यानी 9 वें दिन कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी की है। 2 क्लाइमेक्स में बनी इस फिल्म को ऑडियंस को पसंद कर रही है। अब तक फिल कुल 142 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।शनिवार को कमाए इतने करोड़ Sacnilk पर दी गई जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 5 ने अपने दूसरे शनिवार यानी 9 वें दिन 9 करोड़ का कलेक्शन किया है। इससे पहले 8 वें दिन फिल्म सिर्फ 6 करोड़ कमा पाई थी। ऐसे में वीकेंड का फायदा कमाई के आंकड़ों में देखा जा सकता है। आज रविवार को उम्मीद की जा रही है कि फिल्म ...