नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- बरसात या सर्दियों के मौसम में बालों का रूखापन और फ्रिजीनेस एक बहुत कॉमन प्रॉब्लम है। नमी, प्रदूषण और केमिकल प्रोडक्ट्स की वजह से बाल अपनी नेचुरल चमक खो देते हैं। ऐसे में घर पर बना राइस मास्क एक बेहतरीन उपाय है जो इस समस्या से राहत दिला सकता है। चावल में मौजूद अमीनो एसिड, विटामिन बी और एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को गहराई से पोषण देते हैं जिससे वे मुलायम, मजबूत और चमकदार बनते हैं। यह ना केवल फ्रिजीनेस कम करता है बल्कि बालों की जड़ों को भी स्वस्थ बनाता है। राइस मास्क बनाने की विधि (How to Make Rice Mask): सामग्री: ½ कप पके हुए चावल, 2 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच नारियल तेल, 1 चम्मच दहीतरीका:सबसे पहले पके हुए चावल को ठंडा कर लें।अब इसमें एलोवेरा जेल, नारियल तेल और दही मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें।इस पेस्ट को बालों की जड़ों...