नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- HMD Global ने अपने DUB Series TWS Earbuds को एक बड़े अपडेट के साथ पेश किया है एक साथ 6 नए मॉडल्स DUB X50 Pro, DUB X50, DUB S60, DUB P70, DUB P60 और DUB P50 को दुनिया के कई बाज़ारों में लॉन्च कर दिया गया है। ये नए वायरलेस Earbuds खास तौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किए गए हैं जो बेहतर साउंड क्वालिटी, साफ कॉलिंग और लंबी बैटरी लाइफ चाहते हैं, चाहे वह म्यूजिक लवर्स हों, गेमर्स हों या रोजमर्रा के यूजर्स। सबसे प्रीमियम मॉडल DUB X50 Pro में DUB Platinum Sound टेक्नोलॉजी, Hi-Fi DSP, Active Noise Cancellation (ANC) और Environmental Noise Cancellation (ENC) दिया गया है जिससे नॉयज कम होती है और कॉलबैक अनुभव साफ रहता है। इसके अलावा 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ, low latency मोड और मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी जैसी खूबियां इसे...