नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- हिंदू धर्म में पीपल का पेड़ बहुत पवित्र माना जाता है। पीपल में भगवान विष्णु, शिव, ब्रह्मा, लक्ष्मी और सभी तीर्थों का निवास माना जाता है। शास्त्रों में कहा गया है कि पीपल की पूजा करने से सभी देवताओं की पूजा हो जाती है। पीपल का पेड़ ऑक्सीजन देने वाला सबसे बड़ा स्रोत है और यह पर्यावरण के लिए भी लाभदायक है। पीपल की पूजा करने से पुण्य मिलता है, पाप नष्ट होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। आइए जानते हैं इसके प्रमुख लाभ।सभी देवताओं की कृपा और पुण्य प्राप्ति पीपल के पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु, महेश, लक्ष्मी, दुर्गा और सभी देवताओं का वास होता है। गरुड़ पुराण और पद्म पुराण में वर्णित है कि पीपल की पूजा से सभी देवताओं की पूजा का फल मिलता है। पीपल में सभी तीर्थों का निवास है, इसलिए इसकी परिक्रमा करने से सभी तीर्थों की यात्...