नई दिल्ली, जून 23 -- HDB Financial IPO Details: एचडीबी फाइनेंशियल आईपीओ (HDB Financial IPO) का 25 जून को खुल रहा है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति में सुधार हुआ है। बता दें, एनबीएफसी में यह सबसे बड़ा आईपीओ है।2 ब्रोकरेज हाउस हैं बुलिश बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनसुार ब्रोकरेज हाउस Centrum और एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) ने इस स्टॉक को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। दोनों ब्रोकरेज हाउस कंपनी की वित्तीय स्थिति से काफी संतुष्ट हैं। उन्हें मौजूदा वैल्यूएशन की ठीक नजर आ रहा है। बता दें, रिटेल निवेशक 25 जून से 27 जून तक दांव लगा पाएंगे। यह भी पढ़ें- 101 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO, Rs.155 पर हुआ लिस्टग्रे मार्केट में स्थिति हुई मजबूत (HDB Financial IPO GMP) कल तक एचडीबी फाइनेंशियल आईपीओ 47.5 रुपय...