अहमदाबाद, अगस्त 1 -- गुजरात के बनासकांठा में एक युवक की शिकायत पर पुलिस ने उसकी 18 साल की लिव-इन पार्टनर की मौत की जांच शुरू कर दी है। युवती की मौत उस युवक द्वारा हाईकोर्ट में लगाई गई बंदी प्रत्यक्षीकरण (हेबियस कॉर्पस) की याचिका पर सुनवाई से ठीक दो दिन पहले हुई थी। जिसके बाद युवक ने पुलिस से शिकायत करते हुए युवती के घरवालों द्वारा उसकी हत्या करने की आशंका जताई है। युवक का कहना है कि मौत से पहले लिव-इन पार्टनर ने उसे सोशल मीडिया पर मैसेज करते हुए अपनी जान को खतरा भी बताया था। इसके बाद हाई कोर्ट में पेशी से दो दिन पहले ही उसकी मौत हो गई। युवक ने प्रेमिका की मौत के लिए पुलिस को भी जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि उन्होंने लड़की को जबरन ले जाकर उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया था। इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतक...