नई दिल्ली, अगस्त 25 -- Hartalika Teej Wishes : हरतालिका तीज व्रत सुहागिनों के लिए बेहद खास पर्व होता है। पंचांग के अनुसार, हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन विवाहित महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं और शिव-गौरी की विधिवत पूजा-अर्चना करती है। हरितालिका तीज 2025 का शुभ मुहूर्त सुबह 5:56 बजे से शुरू होकर 8:31 बजे तक रहेगा। तीज से जुड़ी पौराणिक मान्यताएं हरतालिका तीज का पर्व तृतीया तिथि को मनाया जाता है और इसकी प्रमुख देवी पार्वती मानी जाती हैं। व्रत के अगले दिन चतुर्थी की सुबह, महिलाएं बालू-रेत से बने शिव, पार्वती और गणेश जी की मूर्तियों की पूजा करती हैं और फिर उन्हें नदी, तालाब या किसी अन्य जलस्रोत में विसर्जित किया जाता है। इसके बाद दान-पुण्य किया जाता है और महि...