नई दिल्ली, अगस्त 22 -- हरतालिका तीज का त्यौहार सुहागिनों के लिए बेहद खास होता है। करवाचौथ की तरह इस दिन भी सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन गौरी-शंकर की पूजा की जाती है और पूजा के दौरान सोलह शृंगार की भी विशेष मान्यता है। हालांकि पूरा सोलह शृंगार करना मुमकिन नहीं हो पाता है। ऐसे में अपने शृंगार में कुछ चीजें आपको जरूर से शामिल कर लेनी चाहिए। इन सभी चीजों को सुहाग की निशानी माना जाता है और कहते हैं कि इनके बिना हरतालिका तीज का शृंगार अधूरा रहता है। तो चलिए जानते हैं वो कौन से आइटम हैं, जिन्हें आपको बिल्कुल नहीं भूलना है।माथे पर सजाएं बिंदी और सिंदूर बिंदी और सिंदूर को सुहागिन महिलाओं का सबसे जरूरी शृंगार माना गया है। किसी भी पूजा-पाठ या व्रत के दौरान सुहागिन महिलाएं कुछ लगाएं या ना लगाएं लेकिन उन्ह...