नालंदा, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में नालंदा जिले की हरनौत सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो रही है। कांग्रेस के अरुण कुमार और जेडीयू के हरिनारायण सिंह में हार-जीत का मुकाबला है। साल 2020 के चुनाव में भी हरिनारायण सिंह ने जीत दर्ज की थी। अब देखना यह है क्या इस चुनाव में हरिनारायण पिर से जीत पाते हैं या फिर कांग्रेस बाजी मार लेती है। मतगणना में सुबह 8 बजे पहले आधे घंटे पोस्टल बैलट की गिनती होगी. ईवीएम के मतों की गिनती 8.30 बजे से शुरू होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक मतगणना केंद्रों पर पहले रुझान की घोषणा लगभग 9 बजे तक हो सकती है, लेकिन उसकी साइट पर सुबह 9.30 बजे पहले राउंड की गिनती के नंबर बताए जाएंगे। हरनौत विधानसभा सीट नालंदा जिले में आती है। यह नालंदा लोकसभा क्षेत्र का ही हिस्सा है। यह सीट नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र है। उनका पैतृक...