नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- साल 2025 खत्म होने को है और अब सभी को इंतजार है नए साल का। हर कोई खुली बांहों के साथ बेसब्री से आने वाले साल का स्वागत कर रहा है। बीता साल हर किसी के लिए उतार-चढ़ावों से भरा रहा, बीच-बीच में कुछ यादगार पल भी आए। कुल मिलाकर खट्टी-मीठी यादों के साथ 2025 का कैलेंडर अब पुराना हो गया है। ये समय है अपनों को आने वाले साल की शुभकामनाएं भेजने का। कोई गिले शिकवे भी हैं, तो नए साल पर सब छोड़कर आगे बढ़िए और पॉजिटिविटी के साथ साल 2026 का स्वागत कीजिए। यहां हम आपके लिए कुछ शायरियां ले कर आए हैं, जिन्हें अपनों को भेजकर आप खास अंदाज में विश कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने के लिए भी ये लाइंस एकदम परफेक्ट हैं। 1) सदा दूर रहो गम की परछाइयों से, सामना न हो कभी तन्हाइयों से, हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ है दिल की ग...