नई दिल्ली, अगस्त 26 -- happy ganesh chaturthi photos quotes status: इस साल 27 अगस्त के दिन घर-घर में गणपति बप्पा का आगमन होगा। 2025 की गणेश चतुर्थी पर विधि-विधान के साथ गणेश जी की स्थापना की जाएगी। उल्लास व आनंद के साथ भक्तजन गणेश जी का स्वागत करेंगे। बुधवार को गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाने के लिए शेयर करें सभी को ये शुभकामनाएं-happy ganesh chaturthi photos: गणेश जी की भक्ति भरे इन 11 मैसेज, फोटो व शुभकामनाओं के साथ दें गणेश चतुर्थी की बधाई ॐ गं गणपतय नमो नमः! श्री सिद्धिविनायक नमो नमः! अष्टविनायक नमो नमः! गणपति बप्पा मोरया!! गणपति बप्पा मौर्या! श्री गणेश चतुर्थी बधाई हो ओम गं गणपतये नमो नमः श्री सिद्धी विनायक नमो नमः अष्टविनायक नमो नमः गणपति बप्पा मौर्या! श्री गणेश चतुर्थी बधाई हो यह भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, शेयर करें...