नई दिल्ली, अगस्त 26 -- हिंदू धर्म के परम पूज्य भगवान गणेश होते हैं। ऐसे में गणेश चतुर्थी का पर्व खास हो ही जाता है। कल यानी 26 अगस्त को गणेश चतुर्थी है। हर साल भाद्रपद की चौथी तिथि को ये पर्व मनाया जाता है। कल लोग गणपति बप्पा की मूर्ति को घर पर स्थापित करेंगे। लोग अपनी श्रद्धा के हिसाब से डेढ़ दिन, तीन दिन, पांच और सात दिन और दस दिन के लिए गणपति की मूर्ति को घर में रखते हैं। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ उनका विसर्जन करते हैं। बात करें कल कि तो भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना के बाद लोग विधि-विधान से उनकी पूजा करते है। इसके बाद बप्पा को उनकी मनपंसदीदा चीजों का भोग लगाया जाता है। इसी के साथ लोग अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों को गणेश चतुर्थी की बधाई भी देते हैं। कुछ ऐसी ही बधाइयों की झलक आप नीचे देख सकते हैं। 1. विघ्न हरें और सुख लाएं गणेशा, ...