नई दिल्ली, जून 7 -- ईद मुस्लिम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। भारत में साल में तीन ईद मनाई जाती है और सभी ईद के नाम अलग-अलग हैं। साल 2025 7 जून को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मनाई जाएगी, इस त्योहार को कुरबानी का प्रतीक माना जाता है। इस मौके पर अपनों को ईद मुबारक कहने के लिए आप कोई अच्छा मैसेज खोज रहे हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन शुभकामना संदेश लेकर आए हैं। इन मैसेज को चुनकर आप अपने फेसबुक और वॉट्सऐप स्टेटस को भी अपडेट कर सकते हैं। 1)ईद का मौका और दिलों का मिलना, ऐसा ही है जैसे किसी बाग में बहार का खिलना, यूं ही नहीं मिलती किसी को खुदा की नेमत, आप हमसे मिले हैं यह है हमारी किस्मत, ईद का त्योहार आपको मुबारक हो। बकरीद मुबारक 2)जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो। ईद...