नई दिल्ली, जनवरी 22 -- बसंत पंचमी का पर्व बसंत ऋतु के आगमन का दिन होता है। सर्दियों के जानें के साथ मौसम में हल्की गर्माहट महसूस होती है। ये पर्व मां सरस्वती की पूजा के साथ ही खुशी, उत्साह का भी पर्व होता है। इस दिन मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था। इसलिए संगीत और वाणी की देवी मां सरस्वती की पूजा इस दिन की जाती है। पूजा-अर्चना के साथ ही अपनों को बसंत पंचमी पर्व की शुभकामनाएं भेजनी हैं तो यहां से चुन सकते हैं शुभ मैसेज।Basant Panchami Wishesतू श्वेतवर्णी कमल पर विराजे हाथों में वीणा मुकुट सर पे साजे, मन से हमारे मिटा दो अंधेरे उजालों का हमको संसार दे मांबसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएंमां तू स्वर की है दाता तू ही है वर्णों की ज्ञाता तुझमें ही नवाते हम शीश, हे मां सरस्वती दे हमें अपना आशीषबसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएंबसंत पंचमी के इस पवित्...