नई दिल्ली, जनवरी 26 -- Hanuman Ji Bhog: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित माना जाता है। इस दिन बजरंगबली की पूजा करने से साहस, बल, बुद्धि और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। मान्यता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करता है, उसके जीवन से भय, नकारात्मकता और बाधाएं धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं। खासतौर पर इस दिन हनुमान जी को प्रिय वस्तुओं का भोग लगाना बेहद शुभ माना जाता है। धार्मिक ग्रंथों और लोक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी को भोग अर्पित करते समय शुद्धता, श्रद्धा और नियमों का पालन जरूरी होता है। अगर सही विधि और सही चीजों के साथ पूजा की जाए, तो बजरंगबली की विशेष कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं वे 5 खाने की चीजें, जो हनुमान जी को बेहद प्रिय हैं और मंगलवार को अर्पित करने से मनोकामनाएं पूरी होने का...