नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- हनुमान चालीसा और सुंदरकांड कई ऐसे दोहे और चौपाई हैं, जिनमें ऐसे राज छिपे हैं, जिससे भक्ति, शक्ति और भगवान की कृपा पाई जा सकती है। इसके अलावा सुंदरकांड के कई श्लोक भी हनुमान जी की कृपा पाने में सहायक होते हैं। सुंदरकांड के इस श्लोक में हनुमान जी की शक्तियों का बखान किया गया है। बजरंगबली की कृपा पाने के लिए सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। हनुमान जी की कृपा चाहिए तो उनके आराध्य श्रीराम का नाम जरूर लें। आइए जानें इसी तरह की चौपाई और श्लोकसब सुख लहे तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना भय और कष्ट दूर करने के लिए आप हनुमान चालीसा की इस चौपाई का अर्थ समझकर पाठ कर सकते हैं। इसका अर्थ है कि इस संसार के सभी सुख हनुमानजी की शरण में आने से मिल जाते हैं। अगर हनुमान जी रक्षा करेंगे, तो कोई भी दुश्मन आपका बाल बांका...