नई दिल्ली, अगस्त 12 -- Defence Stock: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनी Avantel Ltd के शेयरों में मगंलवार 12 अगस्त को 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में इस उछाल के पीछे की वजह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से मिला वर्क ऑर्डर है। बता दें, Avantel Ltd के शेयर आज सुबह बीएसई में मामूली गिरावट के साथ 129.70 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ है। हालांकि, इसके कुछ ही देर के बाद यह स्टॉक 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 133.55 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। जोकि 9.44 बजे तक इंट्रा-डे हाई भी रहा है। यह भी पढ़ें- 1 पर 3 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, 2 टुकड़ों में भी होगा शेयरों का बंटवारा10 करोड़ रुपये से अधिक का है ऑर्डर हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की तरफ से Avantel Ltd को 10.11 करोड़ रुपये का काम मिला है। यह कंपनी को 11...