नई दिल्ली, जनवरी 15 -- आजकल बालों का झड़ना, पतलापन और धीमी हेयर ग्रोथ एक आम समस्या बन चुकी है। खराब लाइफस्टाइल, तनाव और पोषण की कमी का सीधा असर बालों की सेहत पर पड़ता है। ऐसे में लोग केमिकल प्रोडक्ट्स के बजाय नेचुरल उपायों की ओर रुख कर रहे हैं। इन्हीं उपायों में से एक है चिया सीड्स जो पोषण से भरपूर सुपरफूड माना जाता है। चिया सीड्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन, आयरन, जिंक, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। ये सभी पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करने, स्कैल्प की सूजन कम करने और नई हेयर ग्रोथ को सपोर्ट करने में मदद करते हैं। अगर आप बिना केमिकल के बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाना चाहते हैं तो चिया सीड्स को अपनी डेली रूटीन में जरूर शामिल करें। यह अंदर से पोषण देकर बालों की सेहत को बेहतर बनाता है।चिया सीड्स जेल हेयर मास्क सबसे पहले 2 ...