नई दिल्ली, जून 18 -- Guru Purnima 2025 date, कब है गुरु पूर्णिमा: गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा व आषाढ़ पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिष्य अपने गुरुओं की पूजा-अर्चना करते हैं। इस साल जुलाई के महीने में गुरु पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा। यह दिन भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी व गुरुओं को समर्पित है। इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ लक्ष्मी माता एवं विष्णु भगवान की पूजा की जाएगी। गुरु पूर्णिमा के दिन स्नान व दान का भी विशेष महत्व माना जाता है। आइए जानते हैं गुरु पूर्णिमा की सही डेट व पूजन के शुभ मुहूर्त- जानें डेट व पूजन शुभ मुहूर्त: आषाढ़ महीने की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 10 जुलाई को 01:36 ए एम पर होगी और इसके अगले दिन यानी 11 जुलाई को 02:06 ए एम पर तिथि का समापन होगा। उदया तिथि अधिक महत्वपूर्ण मानी जाती है। ऐसे में उदय...