नई दिल्ली, अगस्त 18 -- पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नए जीएसटी रिफॉर्म (GST reforms) का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि इस दिवाली (Diwali) आम आदमी को बड़ी राहत मिलने जा रही है। आइए समझते हैं कि इस जीएसटी रिफॉर्म का फायदा किन शेयरों का होगा।क्या है ब्रोकरेज हाउस का राय? सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस जेफरिज का कहना है कि सीमेंट, टू-व्हीलर्स और एयर कंडीशनर्स पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत आ गया। इंश्योरेंस, हाइब्रिड कार्स, प्रोसेस फूड्स, गार्मेंट्स, फूटवियर आदि पर भी जीएसटी कम हो जाएगा। यह भी पढ़ें- आज से खुल रहा है यह सस्ता IPO, ग्रे मार्केट अभी दिखा रहा है 27% का फायदाइन कंपनियों के शेयरों में दिख सकता फायदा ब्रोकरेज हाउस सिटी का मानना है कि मेडिसिन, प्रोसेस फूड्स, नॉन एलक...