नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- भारत के ऑटोमोटिव उद्योग के लिए त्योहारी सीजन GST 2.0 के साथ मिलकर एक ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पुष्टि की है कि अपडेटेड जीएसटी टैक्स सिस्टम लागू होने के बाद महज एक महीने में कार बिक्री दोगुनी से भी अधिक होकर 5 लाख यूनिट्स के पार चली गई है। 22 सितंबर को लागू हुए जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स ने बाजार में नई जान फूंक दी। वित्त मंत्री के अनुसार, यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री (Retail Sales) 6,50,000 यूनिट से 7,00,000 यूनिट के बीच हो सकती है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था में एक मजबूत उपभोक्ता डिमांड का संकेत है। यह भी पढ़ें- 30 दिन में इस कंपनी ने बेच डालीं 1 लाख से ज्यादा कार; ये मारुति या हुंडई नहींबिक्री में रिकॉर्डतोड़ उछाल: कौन रहा अव्वल? जीएसटी कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों को मिला, जिससे ऑटो डीलर्स...