नई दिल्ली, अगस्त 26 -- दीवाली के मौके पर छोटी कारों पर होने वाली GST कटौती को लेकर ग्राहकों में कन्फ्यूजन बढ़ गया है। दरअसल, अब कई ग्राहक गणेश चतुर्थी से शुरू हो रहे फेस्टिव सीजन पर गाड़ी खरीदने से रुक गए हैं। जब से सरकार ने दीवाली से GST में कटौती का ऐलान किया है, तब से ग्राहकों के लिए ये फेस्टिव सीजन और भी खास हो गया है। सरकार ने फिलहाल ये साफ नहीं किया है कि वो छोटी कारों की कैटेगरी में कितने लाख रुपए तक के मॉडल शामिल करेगी। साथ ही, इन पर कितना GST कम किया जाएगा। माना ये जा रहा है कि GST को 28% से घटाकर 18% तक किया जा सकता है। यानी GST में सीधे 10% की कटौती हो सकती है। ऐसे में मिडिल क्लास के लिए कार खरीदना आसान हो जाएगा। ऐसे में जिन कारों की एक्स-शोरूम कीमतें 6 लाख रुपए से कम हैं, उन पर भी ग्राहकों को बड़ा फायदा मिलेगा। मान लीजिए किसी ...