नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 127वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'GST बचत उत्सव को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह है। इस बार त्योहारों के दौरान भी कुछ ऐसा ही सुखद माहौल देखने को मिला। बाजारों में स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी में जबरदस्त वृद्धि हुई है। मैंने अपने पत्र में खाद्य तेल की खपत में 10% की कमी करने का भी आग्रह किया था और लोगों ने इस पर भी काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।' यह भी पढ़ें- यात्रीगण ध्यान दें, वैष्णो देवी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत का राष्ट्रगीत वंदे मातरम है। एक ऐसा गीत जिसका पहला ही शब्द हमारे हृदय में भावनाओं का सैलाब जगा देता है। वंदे मातरम - इस एक शब्द में कितनी भावनाएं, कितनी ऊ...