नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- मारुति सुजुकी ने जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स के बाद अपनी पॉपुलर हैचबैक बलेनो (Baleno) को और किफायती बना दिया है। कंपनी ने सभी वैरिएंट्स की कीमतों में कटौती की है जिससे अब खरीदारों को 57,000 से लेकर 85,000 तक की सीधी बचत होगी। इस प्राइस कट के बाद बलेनो पहले से ज्यादा वैल्यू फॉर मनी कार बन गई है। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी बलेनो का मुकाबला हुंडई i20, टाटा अल्ट्रोज और टोयोटा ग्लैंजा जैसी कारों से होता है। आइए जानते हैं वैरिएंट्स वाइज प्राइस कट के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन मारुति बलेनो में पावरट्रेन के तौर पर 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन दिया गया है। बता दें कि भारतीय ग्र...