नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- बीते 22 तारीख को जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद अब कटौती लाभ आम लोगों को दिए जाने की कवायद शुरू हो गई है। सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि केंद्र इस बात पर नजर रख रहा है कि क्या FMCG वस्तुओं पर जीएसटी दर में कटौती का लाभ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म द्वारा दिया जा रहा है या नहीं। जानकारी के मुताबिक कुछ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेची जा रही दैनिक आवश्यक वस्तुओं की कीमत में कमी नहीं होने की शिकायत मिली है। सूत्रों ने कहा कि क्षेत्रीय कार्यालय मूल्य परिवर्तनों की निगरानी कर रहे हैं। बता दें माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में पांच और 18 प्रतिशत की दो स्तरीय व्यवस्था 22 सितंबर से लागू की गई है। इससे 99 प्रतिशत दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतें कम हो गई हैं।क्या कहा सूत्र ने? एक सूत्र ने कहा, '' हम कीमतों में बदलाव पर नजर रख रहे है...