नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- Gopashtami 2025 Katha and Puja Muhurat: गोपाष्टमी का त्योहार हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल गोपाष्टमी 30 अक्टूबर, गुरुवार को है। इस पर्व की रौनक मथुरा, वृंदावन और ब्रज के अन्य क्षेत्रों में ज्यादा देखने को मिलती है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के अलावा गोशालाओं में गाय की पूजा की जाती है। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन से दरिद्रता दूर होती है और घर में सुख-शांति व खुशहाली आती है। जानें क्यों मनाई जाती है गोपाष्टमी, पूजन मुहूर्त व उपाय। गोपाष्टमी पूजन मुहूर्त 2025: कार्तिक शुक्ल अष्टमी तिथि 29 अक्टूबर को सुबह 09 बजकर 23 मिनट पर प्रारंभ होगी और 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 06 मिनट पर समाप्त होगी। पूजन का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:48 बजे से सुबह 05:40 बजे तक रहेगा। देखें गोपाष्टमी पूजन...