नई दिल्ली, अगस्त 20 -- Google हर साल अपने हार्डवेयर इवेंट Made by Google में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और डिवाइस लॉन्च करता है और इस बार का इवेंट खास होने वाला है क्योंकि कंपनी आज 20 अगस्त को Pixel 10 सीरीज से पर्दा उठाने जा रही है। लंबे समय से लीक्स और टीजर के साथ चर्चा में रहने के बाद अब Pixel 10 सीरीज का ऑफीशियल लॉन्च होने जा रहा है। इसके अलावा Google अपनी नई स्मार्टवॉच और इयरबड्स भी इवेंट में पेश कर सकता है।कहां और कैसे देख पाएंगे लॉन्च इवेंट? Made by Google इवेंट न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन शहर में होने वाला है और भारतीय समय के हिसाब से यह रात 10:30 बजे शुरू होगा। इवेंट को लाइव देखने के लिए कंपनी ने अपने Google Store, सोशल मीडिया हैंडल्स और YouTube चैनल पर स्ट्रीमिंग का ऑप्शन दिया है। इस बार इवेंट को और मजेदार बनाने के लिए कई पॉपुलर सिलेब्स भी शा...