नई दिल्ली, अगस्त 20 -- गूगल आज यानी 20 अगस्त 2025 को ग्लोबल "Made by Google" इवेंट में Pixel 10 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। गूगल पिक्सेल 10 सीरीज में बार चार मॉडल शामिल होंगे जो Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL, और Pixel 10 Pro Fold है। अब लॉन्च से पहले ही Google Pixel 10 सीरीज की नई कीमतें लीक हो चुकी हैं। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, बेस मॉडल Pixel 10 की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये हो सकती है, जिससे यह भारत में प्रीमियम सेगमेंट में एक किफायती ऑप्शन होगा। वहीं Pixel 10 Pro का अनुमानित प्राइस 1,09,999 रुपये होने की उम्मीद है जो पिछले जनरेशन के समान है। बड़ा स्क्रीन और बेहतर फीचर्स वाला Pixel 10 Pro XL अब 1,24,999 रुपये में उपलब्ध हो सकता है। सबसे खास है Pixel 10 Pro Fold, Foldable कैटेगरी के फोन की कीमत 1,72,999 रुपये हो सकती है। Google ...