नई दिल्ली, जून 3 -- Google Pixel 10 Series का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी की नई सीरीज के फोन्स की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स की रिपोर्ट के अनुसार गूगल पिक्सल 10 सीरीज 20 अगस्त को लॉन्च होने वाली है। नए फोन्स का प्री-ऑर्डर भी इसी दिन शुरू होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिक्सल 10 सीरीज के डिवाइसेज की शिपिंग 28 अगस्त से शुरू होगी। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस सीरीज में पिक्सल 10, पिक्सल 10 प्रो, पिक्सल 10 प्रो XL और पिक्सल 10 प्रो फोल्ड को लॉन्च करेगी। उम्मीद है कि इन फोन के साथ पिक्सल वॉच 4 की भी एंट्री हो सकती है। सामने आया पिक्सल 10 प्रो का पहलालॉन्च से पहले चीन के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Coolapk पर पिक्सल 10 प्रो का पहला प्रोटोटाइप दिखा है। इसके अनुसार फोन का कोडनेम 'blazer' और मॉडल 'DVT1.0' है। इ...