नई दिल्ली, अगस्त 7 -- बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स का जिक्र हो और Google Pixel लाइनअप का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। गूगल के पावरफुल इन-हाउस प्रोसेसर के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस का फायदा तो मिलता ही है, साथ ही खास इमेज प्रोसेसिंग के चलते कैमरा आउटपुट भी दमदार दिया जा रहा है। कंपनी Pixel 10 सीरीज इसी महीने लॉन्च करने वाली है, जिससे पहले Pixel 9 पर जबरस्त 22 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Pixel 9 पर बंपर डिस्काउंट नया Pixel 10 लाइनअप लॉन्च होने से पहले मिल रही है और यह एक 'स्टील डील' साबित हो सकता है। इस स्मार्टफोन पर बड़े प्राइस-कट के अलावा बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। आइए आपको इसपर मिल रहे ऑफर्स और इस फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बताते हैं। यह भी पढ़ें- Rs.20 हजार से कम में OnePlus, Samsung और iQOO के 5G फोन! Am...