नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- सर्च इंजन कंपनी गूगल खास त्योहारों को सेलिब्रेट करने के लिए खास अंदाज में कुछ ना कुछ कमाल करती है। आज देशभर में रोशनी का त्योहार दीपावली मनाया जा रहा है और गूगल ने भी एक छोटा सा जादू अपने सर्च इंजन में शामिल किया है। अगर आप इस ईस्टर-एग को इस्तेमाल करना और देखना चाहते हैं तो आपको Google पर Diwali लिखकर सर्च करना होगा। गूगल ने इस साल खास अंदाज में लक्ष्मी पूजन और दीपावली के पटाखे फोड़ने का डिजिटल मौका अपने यूजर्स को दिया है। जब वे अपने फोन, टैबलेट या मोबाइल पर Diwali सर्च करते हैं तो स्क्रीन के किनारे नीचे दाईं ओर दीपावली के दिए जलते दिखते हैं। इनपर क्लिक करने के बाद वर्चुअल लक्ष्मी पूजन और फिर पटाखे फोड़ने का कार्यक्रम शुरू हो जाता है। आइए आपको इसका तरीका बताते हैं। यह भी पढ़ें- वाह! सबसे कम कीमत पर मिल रहा है iPho...